IND vs SL : टीम से ड्रॉप होने के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात, फिर किया डिलीट

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप किए जाने के बाद शिखर धवन का दर्द छलका है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shikhar Dhawan (Source: Twitter)

Shikhar Dhawan (Source: Twitter)

श्रीलंका के साथ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए 27 दिसंबर को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इनमें से एक नाम शिखर धवन का भी है, जिनके वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

पिछले कई सीरीज में वनडे टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप करना हर किसी को हैरान करने वाला है। उन्होंने हाल में समाप्त हुए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। हालांकि अब टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद धवन का दर्द छलका है।

धवन ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दिल का हाल बताया है। उन्होंने एक रील पोस्ट करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, "बात जीत हार की नहीं दिल की है। मेहनत करते रहो, बाकी ईश्वर पर छोड़ दो।" हालांकि, उन्हें किसी कारण से इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया।

 (Photo source: Instagram/Shikhar Dhawan) (Photo source: Instagram/Shikhar Dhawan)

Advertisment

उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 3 मैचों में केवल 18 रन बनाए। वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। अगर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 167 मैच खेले हैं और 44.11 की औसत से 17 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 6793 रन बनाए हैं।

चूंकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) पहले ही टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे?

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

 

General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Shikhar Dhawan Sri Lanka