IND vs SL: भारतीय गेेंदबाजों की आंधी में उड़ा श्रीलंका, फैंस बोले "इनकी तो लंका लगा दी आज"

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs SL

IND vs SL

IND vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ श्रीलंका का आगे का सफर बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। 

Advertisment

श्रीलंका को हरा भारत ने बनाई समेफाइनल में जगह 

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अजेय क्रम जारी है। आज भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन कुसल मेंडिस का फैसला गलत साबित हुआ। भारत के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 357 रन बोर्ड लगा दिए। भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने क्रमश: 88 रन और 92 रनों की पारियां खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 82 रनों का योगदान दिया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके चलते पूरी श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में  महज 55 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Advertisment

भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट, मोहम्मद शमी ने पांच विकेट, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जड़ेजा ने एक-एक विकेट चटकाए। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

Mohammed Siraj IND vs SL Mohammed Shami Jasprit Bumrah