IND vs SL: टीम इंडिया ने वनडे इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों से दी मात, सीरीज 3-0 से जीती

भारतीय टीम ने श्रीलंका को आखिरी वनडे मैच में 317 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs SL: टीम इंडिया ने वनडे इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों से दी मात, सीरीज 3-0 से जीती

भारतीय टीम ने श्रीलंका को आखिरी वनडे मैच में 317 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहले विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में केवल 73 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

दरअसल, सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।

विराट-शुभमन के बेहतरीन शतक से भारत ने बनाया विशाल स्कोर

रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, शुभमन गिल और विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। जहां शुभमन गिल ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisment

वहीं विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 46वां शतक बनाया। उन्होंने 110 गेंदों में 166* रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के भी लगाए। बता दें कि वह अब वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक की बराबरी से सिर्फ तीन शतक दूर है।

दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिया।

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत

Advertisment

इसके बाद 391 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम कभी भी मैदान में लड़ती नहीं दिखी। आलम ये था कि श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को छू नहीं सका। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को केवल 73 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

इस तरह भारत ने यह मुकाबला 317 रनों से जीत लिया। यह वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी जीत है। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Shubman Gill General News India Virat Kohli Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Dasun Shanaka Sri Lanka Rohit Sharma