IND vs SL ASIA CUP 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो चुका है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है. वहीं श्रीलंका की भी कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल राउंड में प्रवेश करने की होगी.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत ने एक बदलाव किया है शार्दुल ठाकुर की जगह एक स्पिनर को टीम में शामिल किया गया है. ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IND vs SL ASIA CUP 2023: डुनिथ वेलालेग ने भारत के 3 टॉप विकेट झटके
श्रीलंका के इस गेंदबाज ने एक नहीं दो नहीं बल्कि भारत के 3 विकेट उखाड़े हैं। डुनिथ वेलालेग ने पहले शुभमन गिल, फिर विराट कोहली और शतक के करीब पहुँच रहे भारतीय कप्तान को बाहर का रास्ता दिखाया।
- शुभमन गिल 25 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए।
- वहीं, विराट कोहली 3 रन बनाकर डुनिथ वेलालेग का शिकार बने।
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- श्रीलंका के एक ही गेंदबाज के द्वारा 3 कमाल के खिलाड़ी का आउट होना बेहद ही शर्मनाक बात है।
ऐसे में फैंस इंडियन क्रिकेट बोर्ड और जय शाह की आलोचना कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि लगातार मैच खेलने के कारण खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं। आपकी इसपर क्या राय है?
IND vs SL ASIA CUP 2023 लाइव अपडेट्स
मैच की बात करें तो केएल राहुल और ईशान किशन फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। 24 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 123 रन भारत ने बना लिए हैं। रिपोर्ट लिखे जाने तक केएल राहुल 14 और ईशान किशन 17 रनों पर नाबाद हैं।