IND vs WI, 1st ODI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार 27 जुलाई को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत अपनी सबसे मजबूत टीम उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांडया और रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है। आइए डालें ओपनिंग से लेकर तेज गेंदबाज तक कैसी हो सकती है टीम इंडिया की पहले वनडे की प्लेइंग XI।
IND vs WI, 1st ODI Opening Pair
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी सबसे खतरनाक है और ये दोनों बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन चुराने में माहिर हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की बलि दे सकते हैं।
IND vs WI, 1st ODI Middle Order batsman
- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। विराट कोहली हाल के दिनों में जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 76वां शतक लगाया।
- वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट कमेटी सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में चौथे बल्लेबाज के तौर पर जगह दे सकती है।
- ईशान किशन को विकेटकीपर सह बल्लेबाज के तौर पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भी ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर रखेंगे। अगर ऐसा हुआ तो विकेटकीपर सह बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
IND vs WI, 1st ODI All-rounders
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उपकप्तान हार्दिक पांडया बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा 7वें नंबर पर रवींद्र जडेजा के लिए जगह बनाएंगे। स्पिन गेंदबाजी के जरिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी में भी मजबूत बनाएंगे रवींद्र जडेजा।
IND vs WI, 1st ODI Spinners
स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
IND vs WI, 1st ODI Fast bowlers
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को मौका देंगे। शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक को बाहर किये जाने की संभावना है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI (IND vs WI, 1st ODI Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की पूरी टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
- दूसरा वनडे, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
- तीसरा वनडे, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद