IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी। इस दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था ।
खेले गए इस मुकाबले में कैरेबियन तेज गेंदबाज जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और ओबेड मैककॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मिलकर छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जीत के लिए 150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से डेब्यूटेंट तिलक वर्मा 22 गेंदों में 39 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इनके अलावा सभी इंडियन बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि सूर्या ने तिलक का साथ देने की कुछ हद तक कोशिश की थी। मगर वह 21 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहें।
भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते कैरेबियन टीम ने चार रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको मैच से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तार से बताने वाले हैं।
वेस्टइंडीज बनाम भारत: मैच समरी
मैच: वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टी-20 मुकाबला
दिनांक और समय: रविवार, 6 अगस्त, शाम 8:00 बजे से
स्थान: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
कहां देखें: डीडी नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और फैन कोड एप
दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेटकीपर) , शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर,जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग (विकेटकीपर), ओबेड मैकॉय, शाई होप,अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।