IND vs WI 2nd T20: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मैच रद्द! जिसका डर था वहीं हुआ

IND vs WI 2nd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (6 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs WI: Hardik-Pandya-led-India-in-the-second-ODI

Hardik-Pandya-led-India-in-the-second-ODI

IND vs WI 2nd T20 :  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (6 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया 4 रन से हार गई थी। ऐसे में ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। हार्दिक पाण्ड्या की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में फॉर्म में वापसी करना चाहेगी।

Advertisment

इस मैच से पहले आइए जानते हैं गुयाना के मौसम का हाल, क्या 6 अगस्त को बारिश की संभावना है।

6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बादल छाए रहेंगे। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह-सुबह बारिश की संभावना है और मैच के दौरान बारिश की संभावना बहुत कम होगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7.30 बजे है।

यह भी पढ़ें: Heaviest Bat: क्रिकेट इतिहास में सबसे भारी बल्ला इस्तेमाल करने वाले 5 खिलाड़ी

गुयाना की पिच कैसी होगी?

Advertisment

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम के इस मैदान पर अब तक 11 टी20 मैच खेले जा चुके हैं और पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन है। इस मैदान पर अब तक हुए मैचों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है। पूरी संभावना है कि पिच से स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलेगी/ इसके बाद धीमी पिच पर भी स्पिनरों का जादू देखने को मिल सकता है।

IND vs WI 2nd T20 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पाण्ड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।

West Indies vs India General News India Cricket News T20-2023 West Indies West Indies vs India 2023