IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 8 अगस्त को गुयाना स्टेडियम वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की कोशिश करेगी।
आज का मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच दोनों के लिए काफी अहम है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स की नजर दोनों टीमों की प्लेइंग पर थी। बता दें की भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, भारत के लिए एक बड़ी परेशानी आ खड़ी है।
IND vs WI 2nd T20: कुलदीप यादव हुए चोटिल
दरअसल, हार्दिक पाण्ड्या ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसे में सब यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं की आखिर क्या वजह है की कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज इस अहम मुकाबले से क्यों बाहर हुआ?
आपको बता दें की हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस के दौरान बताया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। उन्होंने कुलदीप यादव को लेकर बयान दिया कि, "बल्लेबाजी के दौरान नेट्स पर चोट लगने के कारण कुलदीप यादव को दूसरे टी20 मैच से बाहर किया गया है। उनकी जगह रवि बिश्नोई टीम में शामिल किए गए हैं!"
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है कि, "नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कुलदीप यादव को चोट लग गई और बाएं अंगूठे में दर्द के कारण वह दूसरे टी20ई के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।"
IND vs WI 2nd T20: आइए देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत
ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।
वेस्टइंडीज
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।