Advertisment

आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत पक्की, इस रिपोर्ट ने मचाई इंडियन टीम में खलबली!

बारबाडोस में भारी बारिश के कारण मैच में काफी समय बर्बाद हुआ। त्रिनिदाद में भी ऐसा ही होने की संभावना है, मैच के दूसरे पारी के दौरान थोड़ी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs WI 5th T20

IND vs WI, 3rd T20

IND vs WI 3rd ODI, weather update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। 1-1 से बराबर हो चुकी सीरीज का आखिरी मुकाबला अहम और निर्णायक रहने वाला है। हालांकि दोनों टीमों की नजर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

Advertisment

लेकिन पिछले मुकाबले की तरह ही इस मुकाबले में बारिश परेशान कर सकती है। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश दोनों टीमों की योजना बिगाड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं तरौबा की कैसा रहेगा आज का मौसम।

IND vs WI 3rd ODI, weather update: जानिए मैच से पहले त्रिनिदाद की वेदर फोरकास्ट

बारबाडोस में भारी बारिश के कारण मैच में काफी समय बर्बाद हुआ। त्रिनिदाद में भी ऐसा ही होने की संभावना है, मैच के दूसरे पारी के दौरान थोड़ी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बता दें कि वेदर रिपोर्ट के मुताबिक तरौबा में आज यानी मंगलवार, 01 अगस्त को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34ºC तक रहने की संभावना है। वहीं वेदर रिपोर्ट के मुताबिक तरौबा में हवाएं साउथ-इस्ट की दिशा में 10 से 15 किमी/घंटा की धीमी गति से चलेगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी को कुछ राहत मिलेगी। बढ़ते दिन के साथ तरौबा में धूप खिलती नजर आएगी।

Advertisment

रात में  मौसम में कुछ बादल को साथ न्यूनतम तापमान 25ºC रहने का अनुमान है। वहीं तरौबा में बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना है, लेकिन बारिश से ज्यादा मुकाबले में तेज हवाओं के चलते खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। बता दें कि पूर्वानुमान के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे के बाद बारिश की संभावना 17 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। ऐसी खबरें हैं कि बारिश के कारण वेस्टइंडीज टीम को काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि इंडियन  बल्लेबाज वेस्टइंडीज पिच पर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

IND vs WI, 3rd ODI: ब्रायन लारा स्टेडियम में पिच रिपोर्ट :

इस स्टेडियम में पहली बार मेन्स इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले अब तक यहां एक महिला टी-20 मैच और दो वनडे मुकाबले खेले गए। जिनमें पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर करीब 147 रन रहा है। हालांकि तीन में दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। मौसम की बात करें तो तरौबा में 1 अगस्त को 50 फीसदी बारिश होने के आसार है।

Advertisment

तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन : 

भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज:  काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज़, शाई होप (कप्तान) , हेटमायर, रोवमैन पॉवेल ( विकेटकीपर), रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, मोती, जेडेन सील्स।

 

T20-2023 Cricket News India Hardik Pandya West Indies West Indies vs India 2023