Advertisment

IND vs WI, 3rd T20: तीसरे मैच से पहले बड़ा कदम, हार्दिक पांडया ने चार खिलाड़ियों को वापस भारत भेजा!

IND vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India's squad for ODI World Cup 2023 Team India's Squad for Asia Cup 202 Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023.

Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023.

IND vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच आज रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया को अपनी गलतियों के कारण पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

अभारत को गर इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बने रहना है तो उसे किसी भी तरह तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतना होगा। लगातार दो हार के बाद तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना ज्यादा है।

ओपनिंग बल्लेबाज

IND vs WI, 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ओपनर होंगे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को नंबर-5 पर शिफ्ट किया जाएगा। जायसवाल और गिल की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों बल्लेबाज पावर-प्ले में रन बनाने में माहिर हैं।

Advertisment

मिडल ऑर्डर

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन चौथे क्रम के बल्लेबाज के रूप में तिलक वर्मा को अंतिम एकादश में जगह देगा। नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मौका मिलेगा। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन सिर्फ 12 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने अपनी पिछली 5 टी20 पारियों में 30, 15, 5, 12 और 7 रन बनाए हैं।

ऑल राउंडर

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांडया बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। अक्षर पटेल को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने की इजाजत होगी। अक्षर पटेल टीम इंडिया को स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में मजबूती देंगे।

स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट

स्पिन गेंदबाजी विभाग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा। तीसरे टी20 मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद है। वहीं हार्दिक पांडया रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे। दूसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

तेज गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में कप्तान हार्दिक पांडया तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका देंगे, जबकि उमरान मलिक और अवेश खान को बाहर रखा जाएगा।

IND vs WI, 3rd T20: तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है:

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

T20-2023 Cricket News India General News Hardik Pandya West Indies vs India West Indies vs India 2023