IND vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। भारत के लिए यह करो या मरो मुकाबला था जिसमें टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-2 की स्थिति में आ गई है।
वेस्टइंडीज की पारी
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग 50 रन की शुरुआती साझेदारी करने में सफल रहे। हार्दिक पंड्या ने पावरप्ले में स्पिनरों को गेंद सौंपी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उस दौरान 38 रन बनाने में सफल रहे। मेयर्स अंततः अक्षर पटेल का शिकार बने जबकि जॉनसन चार्ल्स को कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद निकोलस पूरन ने विपक्षी टीम पर आक्रमण किया लेकिन कुलदीप ने उन्हें उतना नुकसान करने से रोक दिया जितना उन्होंने पिछले दो मैचों में किया था।
इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए अहम पारी खेली और उन्होंने टीम को 20 ओवर में 159/5 का स्कोर बनाने में मदद की। पॉवेल 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs WI, 3rd T20: टीम इंडिया की शुरुआत खराब लेकिन अंत कमाल
हार्दिक पांडया ने आज प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया था और फैंस यह सोच रहे थे की आखिर उनका यह फैसला कितना कामयाब होगा। दरअसल, टीम में आज ईशान किशन को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया। यह जायसवाल का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू मैच है। हालांकि, वह इसे यादगार बनाने में नाकाम रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रमक क्रिकेट खेलने का प्लान बनाया था। लेकिन यशस्वी जायसवाल ओबेद मैककॉय के शिकार हुए और 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। पिछले 2 मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी कप्तान हार्दिक पांडया ने शुभमन गिल पर तीसरे मैच में भरोसा जताया। हालांकि, गिल ने इस मौके को भी गंवा दिया। उन्होंने 11 गेंदों में 6 रन बनाए और टीम को मुसीबत के समय में छोड़कर जल्द ही पवेलियन लौट गए।
IND vs WI, 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी ने टीम को दिलाई जीत
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को स्थिर करने के लिए कुछ आकर्षक शॉट खेलना शुरू किया। सात ओवर के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 69 रन था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे। अंत में, तिलक 49* रनों पर नाबाद रहे और कप्तान हार्दिक 20* रनों पर नाबाद रहे और उन्होंने 17.5 ओवरों में सात विकेट शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ वे सीरीज को बरकरार रखने में कामयाब रहे।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) August 8, 2023
That was so stupid from Hardik to not let Tilak get another single. Boundary wasn’t needed there.
— Rahul (@rahul__ra) August 8, 2023
Selfish landya ?🤔
— Satya P Singh(spbtctrade) (@spsinghweb) August 8, 2023
hardik pandya kya harami hai
— Ash (@erlinghive) August 8, 2023
second fifty hota tilak ke liye
Another reason to hate this Pandya didn't let my Tilak complete his 50 😭
— Niya (@niyantrika45) August 8, 2023
Aaj phir gaali khaega pandya 🤣
— Akhilesh Sharma (@Akhiles06061410) August 8, 2023
Kya kare iss jeet kaa.. Ab toh maine achaar bhi ni daalna..
— Prajakta Pathak (@PrajaktaPatha14) August 8, 2023
Bc.pandya sala bachche ki half century bhi nhi maarne diya😡😡😡😡
— Ali baba (@AyazSarique) August 8, 2023
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) August 8, 2023