in

IND vs WI 3rd T20 : बारिश बिगाड़ेगी तीसरे टी-20 में भारत का खेल, जानिए कैसा रहेगा गुयाना का मौसम!

IND vs WI 3rd T20 Weather Report: टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा।

IND vs WI 5th T20
IND vs WI, 3rd T20

IND vs WI 3rd T20 Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। जिसका तीसरा टी-20 मुकाबला आज यानी 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके मेजबान टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है। आज का मुकाबला जीतकर कैरेबियन टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज बचाने उतरेगी।

हालांकि इस मुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए है। अगर वेदर रिपोर्ट के मुताबिक गुयाना बारिश हुई तो भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। वहीं मेजबान टीम को भी 17 सालों बाद सीरीज जीतने के लिए थोड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। चलिए आपको बताते है कि आज शाम को मैच के समय गुयाना के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

IND vs WI 3rd T20 Weather Report: तीसरे टी-20 मैच के समय गुयाना की वेदर रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 8 अगस्त को गुयाना के जॉर्जटाउन शहर का तापमान दिन में 31° सेल्सियस और रात में गिरकर 26° सेल्सियस हो जाएगा। वहीं दिन में आसमान में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और रात में बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की संभावना 52% और रात में 24% है. इसलिए, IND vs WI तीसरा T20I बारिश से प्रभावित होने की उम्मीद है। दिन में आर्द्रता 73% और रात में बढ़कर 87% हो जाएगी।

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

वहीं भारतीय टीम में बदलाव की बात करें तो दूसरे टेस्ट से पहले उंगली में लगी चोट के कारण दूसरे मैच में आराम करने वाले कुलदीप यादव तीसरे मुकाबले में रवि बिश्नोई की जगह ले सकते हैं। वहीं मुकेश कुमार के साथ आवेश खान को टीम में मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर पटेल की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है। पटेल ने दूसरे मैच में गेंदबाजी नहीं करवाई थी। इसलिए शानदार फॉर्म में मौजूद जायसवाल टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।

तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

 

तीसरे टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

 

 

 

 

Team India announced for ODI World Cup 2023 DHONI AND ROHIT धोनी रोहित शर्मा वेस्टइंडीज

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! धोनी के कहने पर इन 5 खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह…

India's squad for ODI World Cup 2023 Team India's Squad for Asia Cup 202 Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023.

IND vs WI, 3rd T20: तीसरे मैच से पहले बड़ा कदम, हार्दिक पांडया ने चार खिलाड़ियों को वापस भारत भेजा!