in

हार्दिक पांड्या पर तिलक वर्मा ने लगाया गंभीर आरोप, बयान पर फैंस बोले “सोने की खोज में ये कोयला….”

तिलक वर्मा ने तीसरे टी-20 में नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी।

Tilak Varma
Tilak Varma

IND vs WI 3rd T20 : फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौर पर है। जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में 8 अगस्त को खेला गया। इस मुकाबले में कैरेबियन टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की शानदार पारी के दम पर कैरेबियन टीम निर्धारित ओवरों में 159 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही।

जवाब में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी की दम पर 18वें ओवर में ही मुकाबला जीत दिया। हालांकि भारतीय पारी के आखिरी के ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या, दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को आखिर तक रूककर मैच जीताने की बात कहते सुने गए थे। इस बीच तिलक वर्मा ने जीत के बाद पांड्या को लेकर पूरी मजेदार बात फैंस के साथ शेयर की है।

IND vs WI 3rd T20 : हार्दिक भाई मुझे रोककर, खुद मैच जीताकर चले गए – तिलक वर्मा

भारतीय टीम ने जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बचाने में कामयाब रही। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। हालांकि मैच जीतने के बाद तिलक वर्मा ने कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में एक मजेदार बात बताई।

यह भी पढ़ें: – ODI World Cup 2023 से यह 5 भारतीय खिलाड़ी हुए 4 साल के लिए बैन!

जो फैंस ने भी स्टंप माइक की मदद से सुनी होगी। दरअसल भारतीय पारी के 16वें ओवर में सूर्या के 83 रनों पर आउट होते ही कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे। भारत को चार ओवरों में 12 रनों की दरकार थी। तभी पांड्या तिलक को सलाह देते हुए कहते हैं कि तुम्हे मैच खत्म करना है, आखिरी तक खेल। मगर 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर खुद पांड्या ने छक्का जड़कर टीम को मैच जीतवा दिया।

हालांकि पांड्या की इस हरकत के चलते तिलक वर्मा लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने से 1 रन दूर रह गए। तिलक ने दूसरे टी-20 में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद इस मुकाबले में भी नाबाद 49 रनों की पारी खेली। हालांकि पांड्या को चार नंबर पर संजू की जगह बल्लेबाजी करने और तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा नहीं करने देने के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

rohit sharma

“किस पाक गेंदबाज से डर लगता है?” फैंस को Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब की छूट गई पत्नी रितिका की हंसी

सूर्यकुमार ने लिखा दुनिया का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो कोहली, गावस्कर और धोनी नहीं बना सके!