Advertisment

IND vs WI 3rd T20: तीसरे टी-20 मैच से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, निकोलस पूरन पर लगा बैन!

अंपायरों की आलोचना करने के कारण वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran

फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज चल रही है। जारी सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला आज यानी 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस बीच पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचाने वाले कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दूसरे मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से अंपायरों की आलोचना करने के कारण वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

Advertisment

 

कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन पर लगा भारी जुर्माना

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने पारी के चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू फैसले को रिव्यू किया था। निकोलस पूरन ने फैसले के लिए खिलाड़ी के रिव्यु का उपयोग करने के लिए अंपायरों की खुलेआम आलोचना की थी, जो उनके हिसाब से स्पष्ट रूप से नॉट आउट था। आईसीसी ने खेल की अखंडता बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया, और पूरन को अंपायरों की निर्णय लेने की प्रक्रिया की खुलेआम आलोचना करने की सजा भुगतनी पड़ी।

Advertisment

इसके चलते वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया है। अंपायर के फैसले की आलोचना के कारण पूरन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। इसके अलावा, पूरन को एक डीमेरिट पॉइंट जारी किया गया है, जो 24 महीने की अवधि के भीतर उसका पहला अपराध है।

यह उल्लंघन खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 से संबंधित है। पूरन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और आईसीसी मैच रेफरी द्वारा प्रस्तावित फटकार की सजा भी स्वीकार कर ली है। परिणामस्वरूप, कोई औपचारिक सुनवाई जरूरत नहीं पड़ी।

बता दें कि वेस्टइंडीज पहले ही पांच मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीत कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज का तीसरा गुयाना के प्रोविडेंस मैदान पर आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि भारत सीरीज में जीत के साथ वापसी कर पाएगा या नहीं। वहीं मेजबान टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने को देखेगी।

Advertisment

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में 67 रनों की पारी खेलने के साथ पूरन भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

 

 

T20-2023 Cricket News India West Indies Twitter Reactions West Indies vs India 2023