टीम इंडिया की प्लेइंग इलवन में हो सकता हैं बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 में यशस्वी जयसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लगातार निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को अंतिम प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला लगातार खामोश रहा है। वे हर मैच में प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वहीं बात करें तो यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन की जोड़ी पावर-प्ले में टीम को तेज शुरुआत देने के लिए माहिर है।
अगर ऐसा मुमकिन होता हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट चाहेगा की हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर खेलने जाए। इनके बाद नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम में नजर आने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को मैनेजमेंट 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करवाना चाहेगी। टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं।
चौथे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।