in

IND vs WI 5th T20 Match: “Bhai lagta hai iski tapri wapis…” यशस्वी जायसवाल हुए भयंकर ट्रोल

IND vs WI 5th T20 Match: भारत को पहला झटका, यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर आउट

IND vs WI 5th T20 Match: "Bhai lagta hai iski tapri wapis..." यशस्वी जायसवाल हुए भयंकर ट्रोल

IND vs WI 5th T20 Match: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है।  ऐसे में जो टीम यह निर्णायक मैच जीतेगी वह टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। पहले दो टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 मैच जीता। अब टीम इंडिया का फोकस सीरीज जीतने पर होगा।

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को चौथे टी-20 मैच की तरह ही शानदार शुरुआत की जरूरत थी लेकिन टॉप बल्लेबाज पूरी तरह फेल हुए। टीम ने 87 रनों पर खोए 4 विकेट। देखें कैसे गिरे विकेट-

IND vs WI 5th T20 Match: भारत को पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें मैच में युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अकील हुसैन ने अपना शिकार बनाया। यशस्वी जायसवाल को अकील पहले ही गेंद पर शिकार बनाने वाले थे लेकिन उनका रिव्यू फेल हुआ। लेकिन उन्होंने उसी ओवर में यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा।

टीम इंडिया और खुद कप्तान हार्दिक को जायसवाल से बेहद ही उम्मीद थी। चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोने वाले यशस्वी आज बेरंग नजर आए। हालांकि, आज उनका जल्द आउट होना टीम को कितना भारी पड़ेगा वह देखना दिलचस्प होगा। अगर भारत सीरीज हारेगी तो यशस्वी को उनकी इस पारी का अफसोस तो जरूर होगा।

IND vs WI 5th T20 Match : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।

भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।

देखें जायसवाल की पारी पर फैंस का रिएक्शन-

 

Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023

7 घंटे नेट्स में और 800 बार स्विच शॉट…. एशिया कप से पहले यह खिलाड़ी कर रहा भयंकर ट्रेनिंग

 IND vs WI 5th T20 Match:रिव्यू लिया होता तो बच जाते शुभमन गिल

IND vs WI : “Ek To Jungle Me Aag Upar Se……. me Naag” शुभमन गिल पर आई MEMES की बाढ़