IND vs WI 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है। ऐसे में जो टीम यह निर्णायक मैच जीतेगी वह टी20 सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। पहले दो टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 मैच जीता। अब टीम इंडिया का फोकस सीरीज जीतने पर होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के चौथे मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। इन दोनों के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया जीत का एहसास कर पाई। लेकिन आज के पांचवें मैच में दोनों में से कोई भी अच्छा स्कोर नहीं बना सका। कल के मैच से टीम इंडिया के दोनों सितारे सस्ते में आउट होकर डगआउट में वापस चले गए। यशस्वी पहले ही ओवर में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत पहुंचते ही इस खिलाड़ी की छुट्टी, टीम इंडिया को कहना होगा अलविदा!
IND vs WI 5th T20: … तो शुभमन गिल नाबाद रहते
तीसरे ओवर में 17 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल को अकील हुसैन ने lbw किया। वह नौ गेंदों में नौ रन ही बना सके। शुभमन ने DRS रिव्यू का भी इस्तेमाल नहीं किया। वहीं, अगर DRS का इस्तेमाल करते तो शुभमन बच जाते, क्योंकि रिव्यू से पता चला कि गेंद लेग स्टंप से चूक गई थी। दरअसल शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव से रिव्यू मांगा था लेकिन उन्हें भी इस बात का अहसास नहीं हुआ। इसी बात को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।
Yashasvi Jaiswal 5(4)
— Spideyman (@Spidey2301) August 13, 2023
Shubman Gill 9(9)
Tilak Varma 27(18)#WIvsIND #ShubmanGill #YashasviJaiswal #India #IndianCricketTeam #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #BCCI #SuryakumarYadhav #TilakVarma pic.twitter.com/CbkZpa4nyx
वेस्टइंडीज के सामने भारत की 166 रनों की चुनौती
IND vs WI 5th T20: फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले पांचवें और निर्णायक टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट लिए।