IND vs WI 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है। वेस्टइंडीज ने पहले दोनों मैच जीते थे। वहीं, भारत ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा मैच जीता। अब आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा। लगातार दो जीत के बाद टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन वेस्टइंडीज टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।
भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम जरूर बदल सकता है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर खेल रहे थे, लेकिन चौथे टी20 में तिलक वर्मा को प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजा गया। तो पांचवें मैच में बल्लेबाजी क्रम में फिर क्या बदलाव होगा और सूर्या कहां बल्लेबाजी करने आ सकते हैं? यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में आवेश खान और उमरान मलिक को मौका दे सकते थे, लेकिन सीरीज अहम है और इस जीत के साथ हार्दिक अपने नेतृत्व में कभी टी20 सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे। दबाव में भारतीय टीम ने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हार्दिक सीरीज जीतकर पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं।
IND vs WI 5th T20: वेस्टइंडीज में बदलाव की ज्यादा संभावना
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल पहले ही इस बदलाव की बात कह चुके हैं। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में भी इसी वजह से बदलाव किया जा रहा है, लगातार दो हार के बाद कैरेबियाई टीम पर अब सीरीज गंवाने का दबाव होगा। पॉवेल इस मैच में अपनी टीम में बदलाव भी कर सकते हैं। ओडियन स्मिथ की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
IND vs WI 5th T20: दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, ओबेद मैक्कॉय।
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।