Advertisment

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में दी मात, इंटरनेट पर छाए यह टॉप MEMES

IND vs WI: सोमवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश के कारण पांचवां दिन रद्द होने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WI vs IND शमी बुमराह

IND vs WI: सोमवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश के कारण पांचवां दिन रद्द होने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। पांचवें दिन की शुरुआत में पहला सत्र बारिश के कारण धुल गया, और फिर कुछ देर के लिए बारिश रुक गई। 

अंपायरों ने लंच के बाद के सत्र को भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे के लिए निर्धारित किया। लेकिन तभी एक बार फिर बारिश आ गई और दूसरे सत्र में भी देरी हो गई। बारिश फिर रुकी और मैदान से कवर हटाए गए और अंपायरों द्वारा मैच को 11:10 PM IST पर फिर से शुरू करने की बात हुई। लेकिन शायद मौसम के देवताओं की कुछ और ही योजना थी। काले बादलों और उसके बाद भारी बारिश के कारण मौसम फिर से खराब हुआ। और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन पहले गेम में अपनी पहली जीत के कारण भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है।

यह भी पढ़ें: सिराज और इशान के बीच हुई हाथापाई!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर

Advertisment

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जान लगाकर खेला

IND vs WI: बात करें दूसरे टेस्ट मैच की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की पहली पारी 128 ओवर में 438 रन बनाकर समाप्त हुई। टीम के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया और 206 गेंदों में सबसे ज्यादा 121 रन बनाया। वहीं, इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।

भारत ने अपनी पारी की शुरुआत की और 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 364 रनों की जरूरत थी जो उनके लिए बेहद ही मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन बारिश ने उनका साथ दिया और मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। टीम क्लीन स्वीप होने से बची और भारत पहले टेस्ट में जीत की वजह से टेस्ट सीरीज का विजेता रहा।

Advertisment

इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ और फैंस ने रिएक्शन पर आइए डाले एक नजर

यहां देखें रोहित शर्मा का ट्वीट

 

West Indies vs India General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023 Rohit Sharma