in

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल करने का प्लान, वेस्टइंडीज की वनडे स्कॉड देख रोहित टेंशन में

रोहित शर्मा के सामने वेस्टइंडीज के रूप में बड़ी मुसीबत 

India tour of West Indies Schedule and timings (Source: Twitter)
India tour of West Indies Schedule and timings (Source: Twitter)

India vs West Indies ODI Series Squad: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां भारत को 2 टेस्ट सीरीज, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। भारत का यह दौरा 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हुआ था। भारत ने पहला टेस्ट जीता और दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा घोषित हुआ। इसके साथ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से चैंपियन बना।

अब भारतीय टीम और सभी इंडियन फैंस की निगाहें वनडे सीरीज पर है। बता दें की भारत की मेजबानी में इस बार वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप जीतने की पसंदीदा टीम मानी जा रही है। फैंस और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स भी मान रहे हैं की भारत को होमग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलेगा और कई सालों बाद टीम इंडिया ट्रॉफी उठाएगी।

रोहित शर्मा के सामने वेस्टइंडीज के रूप में बड़ी मुसीबत

टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा के हाथों में है और वह अभी तक भारतीयों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतार पाए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बुरी तरह हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इसके बाद इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारना पड़ा। ऐसे में अगर रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में जीत नहीं दिला पाएंगे तो शायद उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाए। लेकिन उनके सामने अब वेस्टइंडीज नाम का मुसीबत मंडरा रहा है।

वेस्टइंडीज भारत के वनडे वर्ल्ड कप अभियान में बड़ी बाधा

27 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (Ind vs WI ODI Series Squad) खेलेगा। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी, क्योंकि वह टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में क्वालीफाई नहीं कर पाए। ऐसे में वह यह जरूर चाहेंगे की भारत को मेगा इवेंट से पहले बड़ी मुसीबत में डाले।

आप सोच रहे होंगे की एक बाहर हुई टीम कैसे भारत को नुकसान पहुंचा सकती है तो हम आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के लंबे कद काठी वाले खिलाड़ी जरूर योजना बना रहे होंगे की वह ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल कर पाए और उनका मनोबल तोड़े। अगर वह यह करने में कामयाब हुए तो भारत वनडे वर्ल्ड कप में परेशानी में आ सकता है।

इस बात को ध्यान रख वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए घातक टीम (India vs West Indies ODI Series Squad) का ऐलान किया है। टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

Ind vs WI ODI Series Squad: आइए देखें वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्कॉड

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

Harmanpreet Kaur, India (Source: Twitter)

हरमनप्रीत कौर पर शर्मनाक हरकत की वजह से लगा इतने दिनों का बैन, अब कप्तानी भी खतरे में!

India vs West Indies ODI Series Match Timing, Squad, Live Streaming, Schedule:

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज मैच का समय, टीम, लाइव स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और सभी जानकारी देखें