IND vs WI ODI: भारत को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है। टीम वहां टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बीते शुक्रवार को टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में हर उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है और जिन्हें टीम में शामिल करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी।
लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे लगातार मौका दिए जाने के बाद भी उसने टीम के लिए कुछ नहीं किया। बता दें कि, वह हर बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस खिलाड़ी पर अब खतरे की घंटी झूल रही है।
IND vs WI ODI: कौन है वह बल्लेबाज जिसको मिल रहा आखिरी मौका?
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम की घोषणा की है। जिसमें, करीब 7 महीने बाद बल्लेबाज संजू सैमसन को इस टीम में जगह मिली है। उन्होंने आखिरी वनडे मैच 25 नवंबर 2022 को खेला था।
यह भी पढ़ें: हम तुम्हारी औकात छुपाए बैठे हैं… – हरभजन सिंह ने एमएस धोनी का काला सच लाया सबके सामने!
उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अगर इस वनडे मैच में फ्लॉप शो जारी रहा तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर जाने का गेट पास मिल जाएगा। यानि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर इस सीरीज के बाद शायद खत्म हो जाएगा और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे।
संजू सैमसन के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 10 पारियों में 104.76 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी20 मैच में उन्होंने 16 पारियों में 133.78 की स्ट्राइक रेट और 20 की औसत से 301 रन बनाए हैं।
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। हालांकि उनकी टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई क्वालिफाई नहीं कर पाई। आईपीएल 2023 में सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल 2022 में फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।