Advertisment

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत के टी-20 टीम का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर...

IND vs WI T20I सीरीज: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार रात को कर दिया गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023

Team India

IND vs WI T20I सीरीज: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार रात को कर दिया गया। अचानक ही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया और सभी को चौंकाते हुए रोहित शर्मा को आराम दे दिया गया।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज में 15 खिलाड़ियों को चुना है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी नहीं संभालेंगे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

हार्दिक पांडया बने टीम इंडिया के कप्तान 

बुधवार रात को जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी गई।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की सीनियर पुरुष चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है। सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इशान किशन और संजू सैमसन विकेटकीपर हैं। उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार तेज गेंदबाज हैं। 

IND vs WI:वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम

ईशान किशन, शुभमन गिल, यासवी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार। 

IND vs WI: टी-20 सीरीज

पहला टी20- 3 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

दूसरा टी20- 6 अगस्त, नेशनल स्टेडियम, गुयाना

तीसरा टी20- 8 अगस्त, नेशनल स्टेडियम, गुयाना

चौथा टी20- 12 अगस्त, ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 13 अगस्त, ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज़ दौरा 2023

IND vs WI: टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 12 जुलाई से 16 जुलाई, विंडसर पार्क, डोमिनिका

दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

 

IND vs WI: वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

दूसरा वनडे- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

तीसरा वनडे-1 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

T20-2023 Cricket News India General News Rohit Sharma Hardik Pandya West Indies vs India West Indies vs India 2023