IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली बनाएंगे यह 9 रिकार्ड; जानें?

विराट कोहली भारत के अलावा दुनिया के उन टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli विराट कोहली

Virat Kohli

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराकर सीरीज की शुरुआत की। अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान में उतरेगी। 20 जुलाई को दूसरा मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे।

Advertisment

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नए रिकॉर्ड और उपलब्धियां बनाते जा रहे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते ही अपनी टीम के लिए 500 या अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर बन जाएंगे।

आइए जानें विराट कोहली कौन से नए रिकार्ड तोड़ेंगे-

499 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद:

  • सर्वाधिक रन - विराट कोहली।
  • सर्वश्रेष्ठ औसत-विराट कोहली.
  • संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक - विराट कोहली।
  • सर्वाधिक 50+ स्कोर - विराट कोहली।
  • सबसे ज्यादा POTM - विराट कोहली.
  • सर्वाधिक POTS - विराट कोहली।
  • कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक - विराट कोहली।
  • कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ औसत - विराट कोहली।

विराट कोहली का 500वां मैच

कोहली ने अब तक भारत के लिए 499 मैच खेले हैं। कोहली आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 500वां मैच खेलेंगे।  आंकड़े बताते हैं कि इस मामले में कोहली के आस-पास भी दुनिया का कोई भी सक्रिय क्रिकेटर नहीं है।

Advertisment

विराट कोहली इस मैच में भाग लेते ही भारतीय क्रिकेटरों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत के लिए केवल तीन खिलाड़ी ही 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (664) हैं। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (504) भी इस लिस्ट में हैं। कोहली भी इस विशिष्ट क्लब का हिस्सा होंगे। वह भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

विराट कोहली भारत के अलावा दुनिया के उन टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक से आगे निकल जाएंगे। इंजमाम ने जहां अपने करियर में 499 मैच खेले हैं, वहीं कोहली अपना 500वां मैच खेलेंगे।

West Indies vs India General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023