Advertisment

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है। रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी हुई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs WI:

IND vs WI:

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी कराई है। यह टीम द्वारा बेहाद ही हैरान करने वाला निर्णय है। कॉर्नवाल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में एक टेस्ट खेला था और अब वह उस 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जिसे वेस्टइंडीज ने अपने अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के पहले गेम के लिए नामित किया है।

Advertisment

कॉर्नवाल के अलावा, मेजबान टीम ने अपनी टीम में कुछ अनकैप्ड बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिनमें किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाज़ शामिल हैं। बता दें कि, ऑफस्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर कॉर्नवाल को स्पिनर गुडाकेश मोती के चोट के कारण अनुपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेर वारिकन भी टीम का हिस्सा हैं।

मैकेंजी ने बांग्लादेश ए के साथ वेस्टइंडीज ए सीरीज के दौरान चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था जिसके वजह से उन्हें भारत जैसी बड़ी टीम के सामने मौका दिया जा रहा है।

ऑलराउंडर काइल मेयर्स और तेज गेंदबाज जेडन सील्स को चोटों से उबरने का समय देने के लिए टीम से बाहर रखा गया है। क्रैग ब्रैथवेट टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और जर्मेन ब्लैकवुड उनके डिप्टी होंगे।

IND vs WI: वेस्टइंडीज का स्क्वॉड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए:

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ, डी सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन।

ट्रैवेलिंग रिजर्व

टेविन इमालच, अकीम जॉर्डन

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Test cricket Cricket News India General News West Indies West Indies vs India West Indies vs India 2023