Advertisment

IND vs ZIM: भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल, स्क्वाड, जानें कब-कहां देखें समेत तमाम जानकारी

भारतीय टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित में होंगे। भारतीय टीम 6 साल के अंतराल के बाद क्रिकेट खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई है। इस दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

Advertisment

इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। दीपक चाहर लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम की जब घोषणा हुई थी, तो शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन बाद में केएल राहुल के उपलब्ध होने पर टीम की बागडोर उन्हें सौंप दी गई।

इस बीच हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर बाएं कंधे की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोटों की वजह से वह एक के बाद एक सीरीज से बाहर हुए हैं। अब उनकी जगह टीम में शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है।

भारत बनाम जिम्बाब्वे हेड-टू-हेड

Advertisment

कुल-63
भारत- 51
जिम्बाब्वे- 10
टाई मुकाबला- 2

कहां देखें-

भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वनडे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी।

Advertisment

शेड्यूल-

  • 18 अगस्त- पहला वनडे दोपहर 12:45 बजे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
  • 20 अगस्त- दूसरा वनडे दोपहर 12:45 बजे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
  • 22 अगस्त- तीसरा वनडे दोपहर 12:45 बजे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे की टीम- रेगिस चकबवा (कप्तान), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदज़वानाशे, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Cricket News India General News KL Rahul Zimbabwe Zimbabwe vs India 2022