Advertisment

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
BAN vs IND team india asia cup एशिया कप वर्ल्ड कप

BAN vs IND team india

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। यह मैच सिर्फ औपचारिकता थी, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया। रोहित शर्मा एंड कंपनी द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

सूर्यकुमार- केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली भी 26 रन ही बना सके। इसके अलावा आज दिनेश कार्तिक की जगह खेल रहे ऋषभ पंत भी केवल 3 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी की। राहुल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। जबकि सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 61 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 3 विकेट

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले दो ओवर में उसे दो झटके लगे। भारतीय गेंदबाज यहीं नहीं रुके। उन्होंने 36 रन पर जिम्बाब्वे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। सिर्फ सिकंदर रजा (34) और रयान बर्ल (35) ने अपनी टीम के लिए संघर्षपूर्ण पारी खेली।

भारत के लिए टूर्नामेंट में अब तक गेंद से खामोश रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma T20 World Cup Zimbabwe