भारत और पाकिस्तान पर लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना, जानें क्यों?

28 अगस्त को एशिया कप के अपने ग्रुप ए मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों पर रविवार, 28 अगस्त को एशिया कप के अपने ग्रुप ए मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आज़म के नेतृत्व वाली टीमों पर धीमे गति से ओवर फेंकने के कारण यह प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध के कारण आखिरी ओवर में टीमों को 1 अतिरिक्त खिलाड़ी 30 गज दायरे के अंदर रखना पड़ता है।

Advertisment

खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।

दोनों कप्तानों ने अपराध स्वीकार कर लिया जिस कारण औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए थे।

भारत ने 5 विकेट से जीता पहला मैच

Advertisment

मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 43 और इफ्तिखार खान ने 28 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने तीन,अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

भारत का आज (31 अगस्त) हांगकांग से मुकाबला

Advertisment

एशिया कप 2022 में आज भारत और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसलिए टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। वहीं हांगकांग की टीम भारत जैसी मजूबत टीम के खिलाफ अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan