बीसीसीआई ने आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत के वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा कर दी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केमार रोच और नक्रमा बोनर ने टीम में वापसी की है। वहीं ब्रैंडन किंग को भी टीम में जगह मिली है।
भारतीय वनडे टीम से भुवनेश्वर कुमार बाहर कर दिए गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। वाशिंगटन सुंदर भी साउथ अफ्रीका दौरे से चूकने के बाद वापसी कर रहे हैं। रवि बिश्नोई को टी-20 और वनडे सीरीज में पहला मौका मिला है, जबकि आवेश खान को भी टीम में जगह मिली है।
केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध होंगे, जबकि अक्षर पटेल केवल टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। भारत- वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे, जिसके सभी मुकाबले दो स्थानों अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित होंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 6 फरवरी 2022 से शुरू होगी।
ये है भारत की वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
भारत की टी-20 टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल
ये है वेस्टइंडीज की पूरी टीम-
कायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमा बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।