Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, कई खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। श्रीलंका के साथ लिमिटेड सीरीज मुकाबले में मौजूद न रहने के बाद इस बार स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया को भी टीम में जगह दी है, तानिया आखरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में भारत की तरफ से खेली थी।

Advertisment

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम में हरमानप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी गई है और स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को वनडे टीम की भी कमान मिली है। उन्होंने पहली ही सीरीज में श्रीलंका में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। ऋचा घोष, सिमरन बहादुर और पूनम यादव के टीम में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है, इन खिलाड़ियों को अभी स्टैंडबाय पर रखा गया है। पूनम आखरी बार महिला टी-20 चैलेंज के दौरान खेली थी, उन्हें हाल ही में श्रीलंका के साथ हुए सीरीज में शामिल नहीं किया गया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।

Advertisment

कैसे होंगे कॉमनवेल्थ में मैच?

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 29 जुलाई, पाकिस्तान के साथ 31 जुलाई और 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को शामिल किया गया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। पिछले दिनों भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था और वहां टीम ने टी-20 और वनडे दोनों सीरीज पर कब्जा किया। ऐसे में खिलाड़ी श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

Advertisment

 

India General News T20-2022 Harmanpreet Kaur