कोरोना के नये वेरिएंट से मामलों में वृद्धि के बीच भारत ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा रहेगा जारी

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट से मामलों में वृद्धि के बीच भारत ए की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे को जारी रखेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Priyank Panchal. (Photo Source: Twitter)

Priyank Panchal. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका में कोविड के नये वेरिएंट मिलने के बाद वहां कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और इस समय भारत ए की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। हालांकि इसके बावजूद भारत ए की टीम दौरे को जारी रखेगी। वहीं नीदरलैंड की टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैची की वनडे सीरीज को बीच में छोड़ने का फैसला लिया गया है। दूसरी ओर भारत ए ब्लोमफोन्टेन में है, जहां वे मैंगौंग ओवल में रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisment

भारत ने रुकने का फैसला किया

भारत ए और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें भारत ने रुकने का फैसला किया। वहीं दिसंबर में भारतीय टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। दौरे को लेकर सीएसए के अधिकारियों ने कहा कि पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और बीसीसीआई के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं और इस स्तर पर दक्षिण अफ्रीका के भारतीय दौरे पर कोई पूर्वाग्रह नहीं है। बेशक हम वायरस के प्रसार के संबंध में घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे और बीसीसीआई को सूचित करते रहेंगे। सीएसए के प्रमुख लॉसन नायडू ने शुक्रवार 26 नवंबर को क्रिकबज से कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी मेहमान टीमों और प्रोटियाज खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए एक सुरक्षित वातावरण मिले।

Advertisment

टीम बायो बबल में है

भारत ए टीम प्रबंधन को बताया गया है कि कोविड -19 का जो नया वेरिएंट मिला है वह देश के उत्तरी भाग में पाया गया है, जबकि ब्लूमफोन्टेन दक्षिण में है। भारत ए टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने कहा कि दोनों स्थानों के बीच का फासला 1000 मील से अधिक है। हमें बताया गया है कि कोई तत्काल स्वास्थ्य खतरा नहीं है। हमने सीएसए अधिकारियों और मेडिकल टीम के साथ चर्चा की है। टीम होटल और ग्राउंड एरिया को सैनिटाइज कर दिया गया है और हम बायो-बबल में हैं।

मैच की बात करें तो बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल धुल जाने के बाद भारत ए के दौरे का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अन्य दो मैच 29 नवंबर और 6 दिसंबर से खेले जायेंगे। वहीं भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है।

Cricket News India General News South Africa