भारतीय महिला टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास किया। सीरीज में 1-1 से बराबरी पर मौजूद भारत और बांग्लादेश की टीमें आज यानी 22 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भिड़ीं।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शमीमा सुल्ताना के अर्धशतक और फरगाना हक के पहले वनडे शतक की बदौलत मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों में 225 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में भारतीय महिला टीम भी 225 रनों पर सिमट गई और मुकाबला टाई रहा। लेकिन मुकाबले के दौरान अंपायर के विवादित फैसले सबसे ज्यादा हैरान करने वाले रहें।
अंपायर के फैसले से नाराज नजर आईं भारतीय कप्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया के विकेट गंवा दिये। शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद को प्रमोट किया और नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं। वह 14 रन के निजी स्कोर पर थी कि अंपायर ने एक विवादित फैसला देते हुए कौर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया।
दरअसल, कौर ने नाहिदा अख्तर की फुल डिलीवरी को स्वीप करने का प्रयास किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद उनकी बांह से टकराते हुए पैड से टकराकर पहली स्लिप के हाथों में चली गई थी। इस बीच अंपायर ने उन्हैं एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। अंपायर के फैसले से नाराज भारतीय कप्तान ने बल्ले से स्टंप्स पर मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस हरमनप्रीत कौर को इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Harmanpreet Kaur was not happy with the decision 👀#HarmanpreetKaur #IndWvsBangW #INDvWI pic.twitter.com/ZyoQ3R3Thb
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) July 22, 2023
बांग्लादेश बनाम भारत मुकाबले का हाल
वहीं मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना की 52 रनों और फरजाना हक की 107 रनों की पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 226 रनों का लक्ष्य जीत के लिए भारत के सामने रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।
लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 225 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन हरलीन देओल ने बनाए। हरलीन ने भारतीय पारी को संभालते हुए 108 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। हालांकि, भारतीय टीम फिर भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही। मुकाबले के टाई होने की वजह से तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही।