एशिया कप 2022 में आज खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोरदार पारियों की बदौलत हांगकांग के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
सूर्यकुमार और विराट ने खेली दमदार पारी
हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धीमी, लेकिन सटीक शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
अच्छे लय में दिख रहे रोहित शर्मा 13 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला ने आउट किया। केएल राहुल की पारी धीमी रही और उन्होंने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 36 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बरसा।
कोहली ने जबरदस्त वापसी करते हुए एशिया कप 2022 में अपना पहला पचासा जड़ा। उन्होंने नाबाद रहते हुए 44 गेंदों में 59 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवर में चार छक्के जड़े। सूर्यकुमार ने सिर्फ 26 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।
हांगकांग ने दिखाया संघर्ष, लेकिन जीत से रही दूर
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर उसे यासिम मुर्तजा के रूप में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट किया। इसके बाद निजाकत खान और बाबर हयात ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इस बीच छठे ओवर में रवींद्र जडेजा के सटीक थ्रो पर निजाकत खान (10) रनआउट हो गए।
इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने हांगकांग के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। बढ़ते रन रेट के बीच 12वें ओवर में बाबर हयात, जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, 41 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने हांगकांग के बल्लेबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। किंचित शाह (30) और जीशान अली (26*) ने जरूर संघर्षपूर्ण पारी खेली। भारत के लिए आवेश खान और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए, जहां एक ओर आवेश ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं अर्शदीप सिंह ने 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 1-1 विकेट चटकाए।