भारत ने डबलिन में खेले गए आज दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 4 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। दीपक हुड्डा के शतक और संजू सैमसन के अर्धशतक की मदद से भारत ने 225 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड ने अंत तक हार नहीं मानी और भारत को कड़ी टक्कर दी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बना सकी और 4 रन के करीबी अंतर से मुकाबला हार गई।
आयरलैंड ने भारत को दिया जोरदार टक्कर
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी ने भारतीय गेंदबाजों पर बरसते हुए जमकर रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। पॉल स्टर्लिंग काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी चक्कर में वह छठे ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अगले ही ओवर में आयरलैंड को गैरेथ डेलानी के रूप में दूसरा झटका लगा। वह बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। लोर्कन टकर भी 5 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने 47 रनों की साझेदारी। जब आयरलैंड को 38 रनों की जरूरत थी तो 18वें ओवर में हैरी टेक्टर 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने लॉन्ग ऑन पर हुड्डा के हाथों कैच कराया।
जॉर्ज डॉकरेल एक छोर से टिके रहे और लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आयरिश टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन वह 12 रन ही बना सकी। इस प्रकार आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद यह मुकाबला 4 रन से हार गयी।
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की पारियों की मदद से भारत ने बनाया विशाल स्कोर
इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर डाली। संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरे छोर से हुड्डा के बल्ले से चौकों-छक्कों का बारिश होती रही। उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।हालांकि इसके बाद वह क्रीज पर ज्यादा देर तक टीक नहीं सके और 104 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और कुछ खास नहीं कर सका और भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए।
आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए। वहीं जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट हासिल किए।