Advertisment

IRE vs IND : दीपक हुड्डा और ईशान किशन की तूफान में उड़े आयरलैंड के गेंदबाज, 7 विकेट से मिली टीम इंडिया को जीत

टीम इंडिया ने डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter/BCCI)

(Photo Source: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मैच में और आयरलैंड को 7 विकेट हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बारिश से बाधित मैच को 12-12 ओवर का कर दिया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने हैरी टेक्टर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 108 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisment

ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने दिलाई धमाकेदार जीत

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस साझेदारी में 26 रनों का योगदान अकेले ईशान किशन का रहा। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए। हालांकि, डीआरएस लेने के बाद भी वह एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। वह शून्य पर पवेलियन लौटे।

वहीं दीपक हु्ड्डा दूसरे छोर से टिके रहे और उन्हें हार्दिक पांड्या का भरपूर सहयोग मिला। इस बीच हार्दिक पांड्या 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। तब तक मैच भारत के पक्ष में आ चुका था। अंत में भारत ने 9.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं दिनेश कार्तिक 5 रन पर नाबाद लौटे। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

Advertisment

हैरी टेक्टर ने आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

बारिश के कारण 12 ओवरों के मैच में भारत ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और बैक-टू-बैक झटके दिए। चौथे ओवर तक आयरलैंड के टॉप-3 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। 22 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही आयरलैंड की टीम को हैरी टेक्टर ने संभाला।

उन्होंने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और मेहमान टीम को अकेले टक्कर दिया। उन्होंने टकर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। टकर 18 रन बनाकर 9वें ओवर में आउट हो गए। हालांकि, हैरी अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रन बनाए।

इस प्रकार आयरलैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।

Cricket News India General News T20-2022 Hardik Pandya Deepak Hooda Ireland Andrew Balbirnie Ireland vs India 2023