Advertisment

भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

जयपुर में खेले गये पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

जयपुर में खेले गये पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टी-20 अर्धशतक लगाया। वहीं रोहित शर्मा ने भी 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 164 रन बनाये। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

गुप्टिल-चैपमैन की शतकीय साझेदारी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आज पहला मैच जयपुर में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और डैरेल मिचल ने पारी की शुरुआत की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने डैरेल मिचल (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्क चैपमैन ने मार्टिन गुप्टिल के साथ मिलकर कीवी टीम की पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। इस बीच दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चैपमैन ने आउट होने से पहले 50 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो छक्के और 6 चौके लगाये।

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ गुप्टिल ने भी 42 गेंदों पर 70 रन बनाये। गुप्टिल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाये। हालांकि इसके बाद अंतिम ओवरों में कीवी टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 के स्कोर तक पहुंची। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन दो-दो विकेट लिये।

सूर्यकुमार यादव ने की शानदार बल्लेबाजी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि 6वें ओवर में केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। उन्हें सेंटनर ने चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। केएल राहुल ने 15 रन बनाये।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गये और 48 रन पर आउट हो गये। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और अपना तीसरा टी-20 अर्धशतक लगाया। लेकिन 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया।

इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की। टिम साउदी ने 19वें ओवर में श्रेयस अय्यर (5) को आउट कर मैच रोमांचक मोड़ पर ला दिया। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए10 रन चाहिए थे और वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन एक छोर से टिके ऋषभ पंत ने चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई। पंत ने नाबाद 17 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

Cricket News India General News Rohit Sharma New Zealand India vs New Zealand 2023 T20-2021