in

भारत ने राहुल-रोहित के धुआंधार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा

दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

KL Rahul-Rohit Sharma
KL Rahul-Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए और शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज भी जीत लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आज दूसरा मैच रांची में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और डैरेल मिचल ने पारी की शुरुआत की और मात्र 4 ओवर में बोर्ड पर 48 रन टांग दिए। दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 80 रन तक दोनों पवेलियन चले गए थे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने साथ मिलकर कीवी टीम की पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 125 तक ले गए, लेकिन यहां वे आउट हो गए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया और अंत में न्यूजीलैंड केवल 153 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से पर्दापण कर रहे हर्षल पटेल ने दो विकेट झटके जबकि अश्विन ने एकबार फिर किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी लिया।

रोहित-राहुल की शतकीय साझेदारी

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, जहां सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों आउट जरूर हुए लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को खतरे की स्थिति से कोसों दूर निकाल दिया था, जिसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने बचा हुआ काम पूरा किया। इसके साथ ही भारत ने मैच को अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी में रोहित ने 55 रन तो वहीं राहुल ने 65 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान टिम साउदी ने भारत के तीनों विकेट अपने नाम किए। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 नवंबर यानी रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

अबू धाबी टी-10 लीग के पहले दिन मिली दिल्ली बुल्स और टीम अबू धाबी को शानदार जीत

Paul Stirling and Chris Gayle (Source: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग के दूसरे दिन खेले जायेंगे 3 मैच क्या दिल्ली बुल्स और टीम अबू धाबी जारी रख पाएगी अपनी जीत की लय