भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजो अपनी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को पहले 108 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की पारियों ने भारत के जीत की कहानी लिख दी। रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए, जबकि गिल 40 रन बनाकर नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड हुई 108 रन पर ढेर
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जिस कारण से टीम एक समय 15 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी।
ग्लेन फिलिप्स ने जरूर माइकल ब्रेसवेल (22) के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन और सैंटनर (27) के साथ 47 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। फिलिप्स 52 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इस्तेमाल किए गए सभी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे।
मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। इसके साथ सिराज, ठाकुर और कुलदीप ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया। इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी करते हुए भारत के जीत की नींव रखी।
इस दौरान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और 50 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। कोहली एक बार फिर जल्दी आउट हुए और सिर्फ 11 रन बना सके। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन (8*) ने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गिल ने एक बार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 6 चौके की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।
यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Isse kehete hain dominance, pehele bowling pitch banake 108 mein all out kiye, uske baad batting pitch banake kutai karke jite . 😂😂😂😂#NZvsIND #NZvIND #IndvsNZ #INDvsNZ
— Kudrat ki nizaam (@kudrat_ki_nizam) January 21, 2023
Pakistan walo aapki haaar ka badla hamne leliya hai new Zealand ke against
— Sanwla Ram Rana (@sanwla_rana) January 21, 2023
Tum jaise bhi ho hoto hamare bete 😀 #NZvsIND #RohitSharma #viratkholi #PSL2023 #BabarAzam
विराट कोहली को सेंचुरी से रोकने की यही तरीक़ा है। #NZvsIND #ViratKohli𓃵
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) January 21, 2023
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया दूसरा वनडे, सीरीज पर भी कब्जा, रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी #NZvsIND #BREAKING #BreakingNews #IndvsNZ2ndODI #IndvsNZ #NZvsIND #MohammadShami #siraj #RohitSharma #shubhmangill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/evsHiQ90YD
— Shailendra Singh (@Shailen37359638) January 21, 2023
They should play an T20 match to compensate the crowd.#NZvsIND
— Hoshi Elavia (@ElaviaHoshi) January 21, 2023
#NZvsIND pic.twitter.com/dTHfcDTVcD
— Shelby Yadav (@Meme_Canteen) January 21, 2023
India win the second ODI by eight wickets against New Zealand and clinch the three-match series 2-0.#NZvsIND #NZvIND #RohitSharma #IndvsNZ2ndODI #INDvsNZ #INDvNZ
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) January 21, 2023
India have won the ODI series against New Zealand
— BCCI.TV (@bcci_tv_live) January 21, 2023
India is Now #1 ODI Ranked Team Under Rohit Sharma Captaincy#RohitSharma #NZvsIND #INDVSNZODI pic.twitter.com/i6zSTOwWj0