Advertisment

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हराया, दर्ज की लगातार 14वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। इसमें टीम के कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
India

Indian team ( Image Credit: Twitter)

भारत ने पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात देकर विशाल जीत दर्ज की। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कीवी टीम को इस मैच में वापसी या बढ़त लेने का कोई मौका नहीं दिया। मयंक अग्रवाल को पहली पारी में शतक और दूसरे पारी में अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, सीरीज में अपनी फिरकी का कमाल दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब मिला।

Advertisment

भारत की मजबूत गेंदबाजी क्रम के आगे नहीं टिक पाए कीवी बल्लेबाज

मैच की शुरुआत से अगर बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान कोहली का फैसला सही साबित करते हुए दमदार शुरुआत दी। मयंक अग्रवाल के शानदर 150 रन और अक्षर पटेल के पहले टेस्ट अर्धशतक की मदद से भारत ने 325 रन तक बनाए। इस पारी की खास बात न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल रहे जिन्होंने इतिहास रचते हुए सभी दस विकेट अपनी झोली में डाले।

एजाज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से कीवी बल्लेबाजों ने कोई प्रेरणा हासिल नहीं की और पूरी टीम केवल 62 रनों पर सिमट गई। टॉम लेथम और काइल जैमिसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। टीम इंडिया को 263 रनों की बढ़त मिली लेकिन कप्तान कोहली ने कीवी टीम को फॉलोऑन खिलाने का फैसला नहीं किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की जिमसें मध्यक्रम ने अच्छा खेल दिखाया। इससे भारतीय टीम ने 276 पर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड को 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

Advertisment

अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम जिस तरह बिखर गई थी,ठीक उसी प्रकार मैच की चौथी पारी में भी कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने पैर पसारते नजर आए। हालांकि, डैरेल मिचल और हेनरी निकोल्स ने जरूर जूझारू पारियां खेली लेकिन वे ज्यादा देर अश्विन और जयंत यादव की स्पिन जोड़ी से बच सके। अंत में न्यूजीलैंड की टीम मैच के चौथे दिन ही 167 रनों पर पवेलियन लौट गई और मैच को 372 रनों से भारत को दे बैठी।

Cricket News India New Zealand India vs New Zealand 2023