Advertisment

भारत की धमाकेदार जीत, स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी की बदौलत स्कॉटलैंड को मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul-Rohit Sharma

KL Rahul-Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

दुबई में आज खेले गये मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 के अंकतालिका में 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसका नेट रन नेट भी 1.619 हो गया है। अब अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को 85 रन पर समेट दिया। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसे ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। जवाब में भारत ने केएल राहुल (50) रन और रोहित शर्मा (30) रन के विस्फोटक पारी की मदद से 6.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

भारत की घातक गेंदबाजी

इंटरनेशनल टी-20 कप के 37वें मैच में भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ हुआ। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने जॉर्ज मुंसे ओऱ काइले कोएत्जर उतरे। स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कोएत्जर (1) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद जॉर्ज मुंसे (24), रिची बेरिंगटन (0) और मैथ्यू क्रॉस (2) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गये। हालांकि कैलम मैक्लॉयड और माइकल लीस्क ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। 12वें ओवर में लीस्क (21) रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये।

स्कॉटलैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नही सकी और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। मैक्लॉयड भी 16 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 17.4 ओवर में 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिये, जबकि बुमराह ने 2 विकेट लिये। अश्विन को एक विकेट मिला।

Advertisment

राहुल-रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 70 रन जोड़े। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और पांच चौके लगाये। इसके बाद केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि छठे ओवर में केएल राहुल (50) मार्क वाट की गेंद पर मैक्लॉयड के हाथों कैच आउट हुए।

केएल राहुल ने 50 रन की अपनी विस्फोटक पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाये। इसके बाद विराट कोहली (2) और सूर्यकुमार यादव (6) ने नाबाद रहते हुए भारत को 6.3 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं स्कॉटलैंड अपने चारों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वाट और ब्रैड ह्वील को 1-1 विकेट मिला।

Cricket News India General News T20-2021 T20 World Cup 2021