Advertisment

IND vs SA: भारत ने निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज भी 2-1 से किया अपने नाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs SA: भारत ने निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज भी 2-1 से किया अपने नाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला दिल्ली में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को सात विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने बाकी दोनों मुकाबले जीते। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने लक्ष्य तक पहुंचाया।

Advertisment

भारतीय टीम ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 7वें ओवर में धवन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। वह 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो इशान किशन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। ऐसा लगा कि शुभमन गिल टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगे, लेकिन 49 के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए। लुंगी एन्गिडी ने उन्हे एलबीडब्ल्यू किया। लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की जोड़ी जीत दिलाकर वापस लौटी।

Advertisment

भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस ने नाबाद 28 रन बनाए, जबकि सैमसन 2 रन पर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका के लिए ब्योर्न और लुंगी एन्गिडी ने 1-1 विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

99 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही उसने अपने शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। मलान (15), डी कॉक (6), रीजा हेंड्रिक्स (3) और एडन मारक्रम (9) सस्ते में आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन वह भारतीय गेंदबाजी के आगे पस्त हुए।

Advertisment

साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 27.1 ओर में 99 रन के स्कोर पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका का वनडे में चौथा सबसे कम स्कोर है।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने जबरदस्त स्पेल करते हुए 4.1 ओवर में महज 18 रन देकर चार विकेट हासिल किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को 2-2 विकेट मिले।

Cricket News India General News South Africa Shikhar Dhawan India vs South Africa 2022 Shubman Gill