IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका पर 82 रनों से दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

भारत ने राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 16.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। अब आखिरी मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा।

आवेश खान की घातक गेंदबाजी

Advertisment

गेंदबाजों की मददगार राजकोट की पिच पर 170 रनों का लक्ष्य हासिल करना साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं था। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही दबाव बनाना शुरू किया, जिसका नतीजा रहा कि पांचवें ओवर में क्विंटन डी कॉक 14 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा 8 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद उनके मैच विनर प्लेयर ड्वेन प्रिटोरियस (0), हेनरिक क्लासेन (8) और डेविड मिलर (9) रन पर चलते बने।

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद भी साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाए रखा और अन्य किसी बल्लेबाज को रन बनाने का मौका नहीं दिया। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 87 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया। इस प्रकार टीम इंडिया सीरीज में बराबरी पर पहुंची। भारत की ओर से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।

दिनेश कार्तिक ने लगाया पहला टी-20I अर्धशतक

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 40 रन के स्कोर पर उसके तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने पूरी तरह से मैच का रुख बदल दिया। दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहला अर्धशतक बनाया।

Advertisment

कार्तिक ने मैदान के चोर ओर शॉट्स लगाए और सिर्फ 27 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी उनका भरपूर साथ दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 गेंदों में 46 रन बनाए।

इस प्रकार भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 170 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी ने 2 विकेट लिए।

T20-2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa Temba Bavuma Rishabh Pant