लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना सकी। वहीं श्रीलंका को हराकर भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 10वीं जीत हासिल की।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बनाए।
रोहित-किशन की जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों पर हावी
दोनों बल्लेबाज शुरुआत से ही श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी रहे। इस बीच दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। हालांकि 12वें ओवर में रोहित शर्मा को लाहिरु कुमारा ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा।
ईशान किशन ने आउट होने से पहले 56 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर बनाया। ईशान किशन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका शुरुआती झटके से उबर नहीं पाया
200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान श्रीलंका की टीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर निसांका को आउट किया। इसके बाद कमिल मिशारा को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। श्रीलंका का मध्य क्रम बेहद कमजोर नजर आया और वे भारतीय गेंदबाजों का जवाब नहीं दे सके।
चरिथ असलंका एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 53 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रन से गंवा बैठी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।