महिला एशिया कप 2022 में आज भारत का मुकाबला यूएई से हुआ, जहां स्मृति मंधानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने यूएई को 104 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम निर्धारित ओर में 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है।
हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में मंधाना ने संभाली कप्तानी
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खऱाब रही और उसे ऋचा घोष के रूप में पहला झटका लगा। वह बिना खाता खोले पहले ओवर में ही आउट हो गई। उनके बाद चौथे ओवर में एस मेघना के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए। दयालन हेमलता भी 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई।
हालांकि, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर डाली। दीप्ति शर्मा ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा जेमिमा ने सर्वाधिक 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी में उन्होंने 45गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। वहीं अंत में पूजा वस्त्राकर ने 13 और किरण नवगिरे ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया।
यूएई की खराब शुरुआत
भारत द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर तीर्थ सतीश (1) आउट हो गईं। इसके टीम ने 5 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए, नतीजतन टीम का स्कोर 5 रन पर 3 विकेट हो गया। ईशा ओजा 4 रन और नताशा चरिथ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटीं।
इसके बाद कविशा और खुशी शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जहां कविशा ने नाबाद 30 रन बनाए, वहीं खुशी शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुईं। यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। वहीं हेमलता को 1 विकेट मिला।