भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज अहमदाबाद में खेला गया। जहां भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन टीम 193 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से आज पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ रिषभ पंत उतरे। लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कैरेबियन गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिषभ पंत 18 रन पर पवेलियन लौटे।
राहुल-सूर्यकुमार ने पारी को संभाला
लोगों को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी सिर्फ 18 रन ही बना सके। हालांकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर पलटवार किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर कुछ समय बिताया और रन-रेट में सुधार किया। उनके बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 के स्कोर पर रन आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव (64) वाशिंगटन सुंदर (24) और दीपक हुड्डा (29) रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 237 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। अल्जारी जोसेफ और ऑडिन स्मिथ को 2-2 विकेट मिले।
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए चार विकेट
टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने धीमी शुरुआत की। शाई होप और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट लिए 32 रन जोड़े। लेकिन नियमित अंतराल पर तीन विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। शामराह ब्रुक्स ने 44 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं अकील होसेन ने 52 गेंदों में 34 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा किसी और बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 44 रन से हार गई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिले। इसके अलावा सिराज, चहल, सुंदर और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।