Advertisment

IND vs WI : पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचौं की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला गया, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image Credit: Twitter)

Team India (Image Credit: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचौं की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला गया। जहां भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार ने नाबाद 34 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

जेसन होल्डर के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत का यह फैसला तब सफल होता हुआ नजर जब मोहम्मद सिराज ने पारी के तीसरे ओवर में शाई होप (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ब्रेंडन किंग और डारेन ब्रावो को वाशिंटगन सुंदर ने अपना शिकार बनाया। निकोलस पूरन और कप्तान पोलार्ड भी सस्ते में लौट गए।

हालांकि जेसन होल्डर ने फैबियन एलन के साथ मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई। एलन ने 29 रन बनाए। वहीं होल्डर ने 71 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं सकी और पूरी टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को 3, प्रसिद्ध कृ्ष्णा को 2 और सिराज को 1 विकेट मिला।

Advertisment

विराट-ऋषभ सस्ते में पवेलियन लौटे

आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। काफी समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा आज अच्छे लय में दिखे। उन्होंने 51 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली। ईशान किशन ने भी 28 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली (8) और ऋषभ पंत (11) भी सस्ते में आउट हो गए।

हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला और अंत टिके रहे। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Cricket News India General News Rohit Sharma West Indies Kieron Pollard India vs West Indies 2022