Advertisment

IND vs WI T20 : रोमांचक मुकाबले में भारत ने मारी बाजी, वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रनों हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

कोलकाता में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रनों हरा दिया। निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल की शतकीय साझेदारी ने वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कैरेबियन टीम को 178 रन के स्कोर पर रोक दिया। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए।

Advertisment

पंत-अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज ईशान किशन अपनी लय में नहीं दिखे और दूसरे ओवर में रोस्टन चेज का शिकार बने। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।

Advertisment

रोहित शर्मा रोस्टन चेज का दूसरा शिकार बने। वह 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली आज अपने फॉर्म में नजर आए और सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। अंत में ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। अय्यर 18 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं पंत 28 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस प्रकार भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

19वें ओवर में पूरन को आउट कर पलटा मैच

187 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। हालांकि चहल ने काइल मेयर्स को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं ब्रेडन किंग भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

इस दौरान निकोलस पूरन को दो जीवनदान भी मिले। पहले रवि बिश्नोई ने उनका कैच टपकाया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने खुद की गेंदबाजी पर कैच छोड़ा।  इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने निकोलस पूरन को आउट कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 25 रनों जरूरत थी, लेकिन टीम 16 रन ही बना सकी।

Cricket News India General News T20-2022 West Indies India vs West Indies 2022