हरारे में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 190 रनों के लक्ष्य को 30.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और जिम्बाब्वे की टीम को 189 रन पर समेट दिया।
भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया लक्ष्य
190 रनों के आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने बिना कोई जोखिम उठाए 12 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। इस बीच 19वें ओवर में शिखर धवन ने अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6500 वनडे रन भी पूरे कर लिए।
वहीं दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने तेज गति से रन बनाए और अपना तीसरा वनडे अर्धशतक लगाया। वह आखिरी तक नाबाद रहे और भारत को जीत दिलाकर वापस लौटे। धवन और गिल की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई। शिखर धवन ने 113 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए, जबकि गिल ने 72 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दीपक चाहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की और भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने इनोसेंट काइया (4), तड़िवनाशे मारुमानी (8) और वेस्ले मधेवीरे (5) को पवेलियन भेजा।
टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए कप्तान रेचिस चकाब्वा ने 51 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में ब्रैड एवंस ने नाबाद 33 और रिचर्ड एनगरावा ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की लाजवाब गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए दीपक चाहर ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए।