Advertisment

ZIM vs IND : भारत ने 13 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रन से मात देकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill perished after a high-class 130 runs off 97 balls against Zimbabwe in the third ODI (Image Source: Twitter)

Shubman Gill perished after a high-class 130 runs off 97 balls against Zimbabwe in the third ODI (Image Source: Twitter)

भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले भारत ने शुभमन गिल के शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए।

Advertisment

सिकंदर रजा का शतक हुआ व्यर्थ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और इनोसेंट काया के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जिम्बाब्वे ने बैक टू बैक गंवाए। सीन विलियम्स ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और 46 गेंदों में सात चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। लेकिन सिकंदर रजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना छठा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। रजा ने 95 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। ब्रैड एवंस (28) का उन्हें भरपूर सहयोग मिला, लेकिन अंत में जिम्बाब्वे को 13 रनों से हार मिली।

Advertisment

इस जीत के साथ भारत ने जिम्बाब्वे को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। आवेश खान ने भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

शुभमन गिल के शतक से भारत ने बनाए 289 रन

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शिखर धवन भी 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Advertisment

इसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन ने भारत की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 140 रनों की साझेदारी की। इशान किशन ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से गिल ने 82 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक बनाया।

वह आखिरी ओवर में 97 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड एवंस ने शानदार काम किया। उन्होंने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।

Cricket News India General News KL Rahul Zimbabwe Shubman Gill Zimbabwe vs India 2022