भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। इससे पहले जिम्बाब्वे की पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए।
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच
जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आज पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विक्टर न्याउची ने आउट किया। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने उसी अंदाज से बल्लेबाजी की, जैसा पहले वनडे में किया था।
सातवें ओवर में 47 रन के कुल स्कोर पर भारत को धवन के रूप में दूसरा झटका लगा। चिवंगा ने उन्हें कैच आउट कराया। धवन ने 21 गेंदों में चार चौके की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद इशान किशन भी 6 रन बनाकर चलते बने। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 14वें ओवर में जॉन्गवे को अपर कट मारने के चक्कर में फील्डर को कैच थमा बैठे। वह 33 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, इसके बाद प्रतिभाशाली दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत जीत से 9 रन दूर था, तब हुड्डा रजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में 25 रन बनाए। भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जिम्बाब्वे 161 रन पर हुई ऑलआउट
इससे पहले भारत ने एकबार फिर टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने काइटानो (7) को आउट किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए। 31 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने अपने 4 शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
मध्य क्रम में सीन विलियम्स और रयान बर्ल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। विलियम्स ने 42 गेंदों में 42 रन बनाए, तो वहीं बर्ल ने 47 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। पहले मैच की तरह जिम्बाब्वे की पूरी टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। अन्य सभी इस्तेमाल किए गए गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।