लीजेंड्स लीग क्रिकेट के 2022 सीजन का क्वालीफायर मुकाबला रविवार को इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया। जहां कैपिटल्स ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंडिया कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
भीलवाड़ा किंग्स ने बनाया विशाल स्कोर
किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोर्न वैन विक सिर्फ 4 रन बनाकर सस्ते में वापस लौट गए। जबकि दूसरे छोर पर पोर्टरफिल्ड और उनका साथ देने आए वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। आउट होने से पहले शेन वॉटसन ने 39 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
वहीं पोर्टरफिल्ड ने 37 गेंदों में 59 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद अंत में यूसुफ पठान और राजेश बिश्नोई की तेज तर्रार पारियों ने किंग्स को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। यूसुफ पठान ने केवल 24 गेंदों में 48 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं बिश्नोई ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। कैपिटल्स के लिए जॉनसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
इंडिया कैपिटल्स का पलटवार
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैमिल्टन मसाकाद्जा 10 रन बनाने के बाद फिडेल एडवर्ड्स का शिकार बने। 48 के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ (24) भी पवेलियन लौट गए।
तीन विकेट गंवाने के बाद इंडिया कैपिटल्स के लिए रॉस टेलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने दिनेश रामदीन (13) के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, इसके बाद टेलर को एश्ले नर्स का भरपूर साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने पलटवार करते हुए किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रॉस टेलर तो 39 गेंदों में 84 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन नर्स अंत तक टिके रहे।
वह टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। एश्ले नर्स ने केवल 28 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं प्लंकेट 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।